करियई धाम परिसर में किया गया अहम बैठक इस वर्ष का रामनवमी महोत्सव दर्शनीय रहेगा।
प्रखंड खरौंधी से विजय कुमार साहू की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरियां में श्री राम नवमी महोत्सव के मद्देनजर देखते हुए बाबा करियईधाम के प्रांगण में एक बैठक किया गया जिसमें रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम रखा गया है इस वर्ष रामनवमी महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ-साथ महोत्सव में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है पूजा समिति के पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्य का जिम्मेवारी दिया गया । इस धाम पर प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन बड़े धूमधाम से पूजा किया जाता है यहां बहुत दूर दराज से लोग कथा सुनने आते हैं और मन्नत मांगते हैं मन्नत पूरा होने के बाद पुनः दूसरे वर्ष भी कथा सुनने आते हैं बुजुर्गों का मानना है कि इस धाम पर जो कोई भी अपनी फरियाद लेकर आता है बाबा करियई ( सीकरसाधर )बाबा उन्हें जरूर पूरा करते हैं बुजुर्गों का मान्यता है कि करीयई बाबा धाम पहाड़ के अंदर एक बहुत बड़ी गुफा है जिसमें सैकड़ों लोग अंदर में रह सकते हैं । इस मौके पर गोरखनाथ चौधरी पूर्व उप प्रमुख खरौंधी,प्रमोद राम मुखिया ग्राम पंचायत कुप्पा, संतोष पासवान, विद्याधर चौधरी,संतोष पटेल,अंतू चौधरी, दूधेश्वर यादव, पप्पू विश्वकर्मा, नंदन पटेल, बैजनाथ चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, राकेश चौधरी, संतोष प्रसाद गुप्ता,अजय यादव, रामाकांत पटेल आदि कई लोग मौजूद थे।