कतवरिया बेलन नदी पुल के पास उतराया मिला अर्धनग्न व्यक्ति का शव।

कतवरिया बेलन नदी पुल के पास उतराया मिला अर्धनग्न व्यक्ति का शव।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
राबर्ट्सगंज कोतवाली के हिंदुआरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत कतवारिया गांव के समीप बेलन नदी पुल के पास एक अर्ध नग्न अवस्था में शव नदी में उतराया हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। नदी में उक्त मृतक शव का मुंह नीचे की तरफ होने से अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने मारकर नदी में फेक दिया है,वहीं दूसरे तरफ आशंका व्यक्त की जा रही है कि तेज वर्षा में बाढ़ से उपहनाई नदी में व्यक्ति की डूबने से भी मौत हो सकती है।क्षेत्रीय जनों ने 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दिया है। इस मौके पर कतवारिया गांव निवासी पूर्व प्रधान कृष्णदेव सिंह के साथ धर्मदेव सिंह, अमरजीत सिंह,ग्राम प्रधान गुड्डू भारती, सतीश सिंह ,तेजन पांडेय,शिवेश पति त्रिपाठी,राहुल पांडेय आदि उपस्थित रहे। मौके पर पहुंच पुलिस छान बीन शुरू कर दी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles