
*मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार*
*मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार*
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
थाना जुगैल के ग्राम अगोरी खास में मंगलवार की देर रात्रि तकरीबन 12 बजे दो व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हैं। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि थाना जुगैल के ग्राम अगोरी खास में दो व्यक्तियों बाबूलाल बैगा पुत्र बंधु बैगा तथा रमई बैगा पुत्र कतवारू बैगा के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार की देर रात तकरीबन 12 बजे विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। मारपीट के दौरान रमई बैगा पुत्र कतवारु बैगा उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेज दिया तथा परिजनों के तहरीर पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।