
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर करमा पुलिस का चला डंडा
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर करमा पुलिस का चला डंडा
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध निरन्तर प्रहार की कड़ी एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण मे बुधवार को सुबह करीब साढ़े छ: बजे थाना क्षेत्र के गनेशपुर से करमा बाजार आने वाली सड़क पर देशी शराब की दुकान से करीब 100 मी0 दक्षिण तिराहे पर कुल 02 किग्रा 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ सगीर अहमद उर्फ लकी निवासी ग्राम पगिया थाना करमा और अली हुसैन पुत्र नसीर हुसैन निवासी ग्राम किंगरी थाना शहगंज एवं अशोक कुमार पुत्र बच्चन निवासी ग्राम चिखुरिया थाना राजगढ़ मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-130/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाले उ0नि0 श्री जयशंकर यादव , उप निरीक्षक कृपा शंकर ,हे0का0 श्रीकान्त राय , का0 शैलेन्द्र प्रकाश ,का0अंकित त्रिपाठी शामिल रहे।