*स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक की साफ सफाई कर भाजपाइयों ने किया हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ*

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक की साफ सफाई कर भाजपाइयों ने किया हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ*
•- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने किया अंग्रेजों के दांत खट्टे-नंदलाल गुप्ता

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)

भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा का शुभारंभ बुधवार को सोनभद्र के सलखन में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के द्वारा साफ सफाई कर किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा सलखन के शंकर प्रसाद गोड़,शिवनाथ गोड़ एवं भागवत प्रसाद दूबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। उन्होंने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे।अंग्रेज शासन काल में अंग्रेजों की यातनाएं झेलने के बावजूद भी देशभक्ति की भावना से उत्प्रोत रहे।भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शंकर गौड़ को नजर बंद किया गया था एवं उन्हीं के साथी शिवनाथ गोंड और भागवत दूबे को 3 वर्ष की सजा सुनाई गई थी । भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को घर जाकर सम्मानित करते हुए उनके घर पर तिरंगा झंडा लगाया गया और उनके परिवारजनों से उस समय की परिस्थितियों पर चर्चा किया।किस तरह से विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद भी देश प्रेम की जो भावना इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के भीतर उससे प्रभावित होकर आजादी के 25 में वर्षगांठ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आप सभी स्वतंत्रता सेनानियों को ताम्र-पत्र देकर सम्मानित किया और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस शुभ अवसर पर चोपन मंडल, जिला कर समिति सदस्य दीपक अग्रवाल,डां०सत्येंद्र विकास चौधरी,हिमांशु,परदेसी,सोनू सिंह जायसवाल,संतोष जायसवाल, अरविंद,राकेश कुमार,राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी शंकर गोंड़ उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles