*नया भारत’ की थीम के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्र दिवस*

‘ *नया भारत’ की थीम के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्र दिवस*
•- सुंदर युगल गीत एवं मनमोहक नृत्य पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शकदीर्घा

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
गुरमा- सोनभद्र।’नया भारत’ की थीम के साथ मनाया गया ७९वाँ स्वतंत्रता दिवस* जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में ’नया भारत’ की थीम पर ७९वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार श्रीवास्तव(जे सी आई सी महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल)ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे की सलामी ली।परेड निरीक्षण और बैज अलंकरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बंदना और चाँदनी ने ’वंदे मातरम’ रीमिक्स सॉन्ग्स पर सुन्दर युगल नृत्य प्रस्तुत किया। युगल नृत्य के अगले क्रम में अंशिका और ज्योति ने ’जोगीला तारा’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बंदना और चाँदनी द्वारा ’रंगीलो मारो ढोलना’ गीत पर अत्यंत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति के बाद सुरभि,निशा,अंशिका, आकृति,गुंजन,ज्योति, संध्या और नेहा द्वारा ’चक दे इंडिया’ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के पश्चात् अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को देश की आन,बान और शान बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वाधीनता सेनानियों के आदर्शों पर चलने के लिए बल देते हुए और नैतिक तथा मानवीय मूल्यों का अनुशीलन करने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार राय नेसम्मानितअतिथियों,अभिभावकों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनरल मैनेजर संजय शर्मा,सम्मानित अतिथियों,
सुरक्षा अधिकारी राम बालक यादव सहित समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अंकिता मौर्या और प्रिया केशरी ने किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles