नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा- पवन कुमार सिंह एडवोकेट।
सोनभद्र (सेराज अहमद )
सोनभद्र 05 अप्रैल 2023 भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन की एक बैठक , अधिवक्ता भवन, तहसील प्रांगण, रावटसगंज सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे अध्यक्ष संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी नगर निकाय चुनाव ने जागरूकता एवं अन्य विषय पर विचार विमर्श किया गया ! इस अवसर पर एसोसिऐशन के राष्ट्रीय संयोजक एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पांच सालों के बाद ही आते हैं। इन चुनावों का मकसद हम अपने शहर के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है ताकि निकाय में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। भारत में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों को यह मौका बड़ी मुश्किलों के बाद मिला है। इसलिए चुनाव में हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मतदान में हर मतदाता को हर हाल में सभी को भाग लेना चाहिए। मतदान बहुत ही गंभीर विषय है। मतदाताओं को पूरी सोच विचार के बाद ही किसी प्रत्याशी को वोट देना चाहिए ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व महामंत्री सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि नगर की बागडोर साफ छवि, शिक्षित व ईमानदार व्यक्ति के हाथ में होनी चाहिए, जो व्यक्ति नगर में शांति व सुरक्षा कायम करवा सके और हर नागरिक का सम्मान करते हुए उनकी समस्या को गंभीरता से विचार कर सकता है ऐसे प्रतिनिधि का जनता चयन करे। प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह का कहना है कि जो प्रत्याशी जनता से भेदभाव को खत्म कर विकास करवाने की सोच रखता हो, वहीं प्रत्याशी नगर निकाय का उम्मीदवार बनने के योग्य है। नगर में कुछ असामाजिक तत्व ऊंच-नीच व जातिवाद का जहर घोलकर जनता का बंटवारा करते हैं। ऐसे लोगों से मतदाताओं को सचेत रहने की जरूरत है। संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट ने किया ! इस अवसर पर अशोक कुमार कनौजिया, सत्यम शुक्ला, अतुल कनौजिया, गुलाम कादिर खान, नवीन कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह रामगोपाल दूबे, दीपक जायसवाल, ललित चौबे, दीप नारायण पटेल, अशोक सिंह आदि लोग थे !