*स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित हुए विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता*

*स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित हुए विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता*
•- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति तथा अमर शहीदों के गाने गुंजायमान
•-स्वतंत्रता संग्राम में वीरों के अद्वितीय योगदान – उधम सिंह यादव

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना के गुर्मा चौकी अंतर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के नगर निकाय गुरमा के जय ज्योति इंटर कॉलेज, पुलिस चौकी गुरमा ,जिला कारागार, शिशु शिक्षा निकेतन तथा विन्ध्य माध्यमिक विद्या मंदिर तथा मारकुंडी के मीना बाजार स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय , प्राइमरी पाठशाला व कंपोजिट विद्यालय चकरिया,अवई एवं सलखन में 79 वां स्वतंत्रता दिवस परम्परागत तरीके से गरिमा,हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति तथा अमर शहीदों के गाने गुंजायमान होने के साथ ही सुबह से ही पूरा इलाका तिरंगे के रंगों में रंगा नजर आया। समारोह में झंडारोहण के बाद राष्ट्र‌गान की गूंज ने वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने स्वतंत्रता संग्राम में वीरों के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए सभी से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित कर जागरूक किया।चौकी प्रभारी गुरमा धर्म नारायण भार्गव ने पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्र की सुरक्षा, आपसी भाईचारे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, मारकुंडी में सीनियर-जूनियर दौड़, वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा सलखन में दंगल व कबड्डी का आयोजन किया गया था।व्यापारिक प्रतिष्ठानों, इंडियन बैंक मारकुंडी , डाकघर तथा सरकारी अर्धसरकारी दफ्तरों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुए। कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। तिरंगा झंडा, बैज और मिठाई का वितरण किया गया। इस बाबत सुबह कई स्थानों पर प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसमें युवाओं और बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’, 15 अगस्त अमर रहे के नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। पूरे क्षेत्र में देशप्रेम और उमंग का माहौल छा गया।
*बालक- बालिका दौड़ तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित*
ग्राम पंचायत मारकुंडी में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें डॉ० भीमराव अंबेडकर प्रतिमा कोनियवां से पंचायत भवन मीनाबाजार तक बालक सीनियर दौड़ जनपदीय में सुनील राजभर मऊ प्रथम, राजाराम यादव महुआंव खुर्द द्वितीय, विनोद चौहान मधुपुर तृतीय एवं जिला कारागार गुरमा से पंचायत भवन मीना बाजार बालक सीनियर दौड़ ग्रामीण में रमाशंकर गोस्वामी मीनाबाजार प्रथम, सूरज चौहान करगरा मोड़ द्वितीय व आदित्य गुप्ता मारकुंडी तृतीय तथा कंपोजिट विद्यालय चकरिया प्रथम से पंचायत भवन मीना बाजार सीनियर बालिका दौड़ में अनीशा पटेल वाराणसी प्रथम, द्वितीय सुमन पटेल बट द्वितीय,अमीषा यादव मधुपुर तृतीय तथा अंत में कसहवा घाट से पंचायत भवन मीना बाजार तक जूनियर बालक दौड़ में नवीन केसरी मारकुंडी प्रथम,पारितोष गुप्ता उर्फ राजन द्वितीय,आर्यन यादव मीना बाजार तृतीय विजेता रहे तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच में विजेता जेसी स्पोर्टिंग क्लब गुरमा एवं उपविजेता महाकाल टीम ओबरा रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभा लिया था।समस्त विजेता बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव, समाजसेवी राजकुमार यादव ‘कवि’, ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव, रैन सिंह, मदन मोहन यादव,अजय यादव, समाज सेवक सूरज सिंह यादव, कांस्टेबल गुलशन सरोज, सत्येंद्र यादव, सुनील यादव द्वारा प्रथम विजेता को साइकिल तथा द्वितीय व तृतीय को ट्राई सूट से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिलाजीत यादव, कमल यादव, अशोक यादव, रामप्यारे, मुरली यादव, गोपाल प्रसाद,अमरनाथ गोंड, राम जानकी गुप्ता उर्फ़ मुन्ना ,
रामनरेश, मंगरी देवी, गीता देवी, धनराजी देवी, सुशीला देवी समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

**सलखन में कबड्डी एवं दंगल
आयोजित**

सदर विकास खंड के सलखन स्थित हॉस्टल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जनपदों से आए दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें जनपद सोनभद्र सहित वाराणसी, चंदौली, हाजीपुर से चलकर आए पहलवानों में सतेंद्र, अजमल, शेरू, पिंटू, दिलीप,वही पर खुशबू मिर्जापुर ने संध्या को हारकर मिर्जापुर का नाम रोशन किया। आदि ने जीत का परचम लहराया। दंगल कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह गोड, विष्णु दूबे, भोला जयसवाल, विकास पटेल, अफताब शाह, प्रदीप कुमार, खुर्शीद अहम, व कमेटी तमाम कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। उन्हें यथोचित इनाम से पुरस्कृत किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles