सहकारी समितियों पर खाद न होने से किसानों में भारी आक्रोश

सहकारी समितियों पर खाद न होने से किसानों में भारी आक्रोश

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

कोन ब्लॉक अंतर्गत इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी साधन समितियों पर खाद उपलब्ध न होने से किसान बेहद परेशान हैं। धान की रोपाई के बाद पहली खाद की जरूरत के समय यह संकट और भी गंभीर रूप ले चुका है।किसानों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से लगातार समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां खाद नहीं मिल रही। वहीं इस स्थिति का फायदा उठाकर कोन, रामगढ़ और कचनरवा बाजार के प्राइवेट दुकानदार 266.50 रुपये कीमत वाली यूरिया की बोरी 600 से 700 रुपये व डीएपी 1350 रुपये की जगह 1600 से 1700 रुपये तक बेच रहे हैं। मजबूरी में किसानों को ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तेलगुड़वा-कोन मार्ग और कोन-विंढमगंज मार्ग पर स्थित कई दुकानदार खाद को ऊँचे दरों पर झारखंड की ओर भी भेज रहे हैं। सोमवार को कोन, रामगढ़ सहकारी समिति बंद मिला। मिली जानकारी के अनुसार सहकारी समितियों में 200 बोरी उर्वरक भेजी गयी है जो कि किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है।वहीं कचनरवा सहकारी समिति पर सुबह से खाद लेने आये किसानों में खासा नाराजगी देखने को मिली। किसानों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए सचिव मोबाइल बंदकर कर फरार हो गये। इस बावत सहकारी समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि जिले से किसानों की मांग के अनुरूप प्रयाप्त मात्रा में उर्वरक नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों को खाद वितरित करने में समस्या आ रही है। जिसके क्रम में एआर कॉपरेटिव देवेंद्र सिंह के सेल फोन पर संपर्क करके का प्रयास किया गया किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ।किसानों का कहना है कि संबंधित अधिकारी खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत है कि पिछले आठ दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल रही। समय पर खाद न मिलने से धान की फसलों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है l खाद की किल्लत दूर करने के साथ साथ जमाखोरी व काला बाजारी पर रोक लगाने की मांग किया है।इस मौके पर किसान बिहारी प्रसाद यादव, कैलास राम भारती, रघुवर प्रसाद, प्रदीप, बसंत, बैकुंठ सिंह सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles