” *देवकी के जनमे कन्हैया,गोकुल में बाजे बधैया हो “से गूंजमान रहा इलाका*

” *देवकी के जनमे कन्हैया,गोकुल में बाजे बधैया हो “से गूंजमान रहा इलाका*
• – मनाया गया उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी
•- छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर दी मनमोहक प्रस्तुतियां

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकासखंड के नया पंचायत सलखन अंतर्गत सलखन,मारकुंडी,गुरमा कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार ईश्वर भक्ति माहौल में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की गूंज सुनाई दी। घरों और मंदिरों में आकर्षक कृष्ण कन्हैया की मूर्ति रखकर उनके जन्मोत्सव एक से बढ़कर एक झांकियां सजाई गईं। श्रद्धालुओं ने दिन भर व्रत रखकर भगवान लड्डू गोपाल के पूरे विधि- विधान के साथ पूजा-पाठ कर भगवान श्रीकृष्ण जी जन्मोत्सव मनाया। उसके बाद उपवास रखने वाले भक्तो ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर उपवास को तोड़ा। गुरमा मीनाबाजार के मध्य घाघर नदी के पुल के पास स्थित मां शीतला मंदिर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था, वहीं मीना बाजार भैसासुर बाबा , प्राचीन हनुमान मंदिर में झालर लाइट पूरे ग्राउंड को भव्य तरीके से रोशन की गई। पूजा कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण हवनपूजन से शुरू हुई। रंग-बिरंगे झिलमिलाते विद्युत झालर और भगवान श्री कृष्ण की झांकियों से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिसी पूरा माहौल को भक्तिमय बना दिया।भगवान श्री कण के जयकारों से इलाका गूंज उठा।विशेष पूजा और आरती का अयोजन मंदिरों समेत घरों में भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। भगवान श्री कृष्ण के जयकारे हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की और नन्द के घर आनंद भयो आदि भजन की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर समेत क्षेत्र गुंजायमान हो उठा ।मंदिर में रात्रि के समय आकर्षक झांकियों और भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की आराधना ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे इस अवसर पर भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। कलाकारों नेराधा-कृष्ण के रूप धारण कर मोहक झांकी प्रस्तुत की।
*सोहर और मंगल गीतों से गूंजा वातावरण*
महिला श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर पारंपरिक सोहर और मंगल गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जुग जुग जिया हो ललनवा, देवकी के जनमे कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया हो जैसे गीतों ने माहौल को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया।वहीं नृत्य कलाकारों ने कृष्ण भजनों पर मनमोहक नृत्य कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा में शामिल छोटे-छोटे बच्चों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नाच-गाकर पर्व का उल्लास और भी बढ़ा दिया।
*सराहनीय रही पुलिस प्रशासन की व्यवस्था*
शोभायात्रा के दौरान चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव स्वयं अपने दल-बल के साथ यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। मुख्य मार्गों पर यातायात को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने में चौकी प्रभारी की सक्रियता और तत्परता को लोगों ने खूब सराहा। भीड़ और लंबी शोभायात्रा के बावजूद उनकी सूझबूझ से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सका।
*उपस्थित भक्त एवं श्रद्धालु*
ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव,समाजसेवी सूरज सिंह यादव, पुजारी बृजभूषण यादव, राजकुमार मिश्रा,चतुरी प्रसाद, जिलाजीत यादव,इंद्रजीत यादव बब्बू ,राघव मिश्रा,विजय यादव, रैन सिंह, पुजारी बीरबल शर्मा,मुलायम सिंह यादव,चंदन सोनी, सुनील गुप्ता,रामेश्वर,सनी गोस्वामी,सूरज गिरी,मनोज यादव उर्फ़ डब्ल्यू,उमेश जायसवाल, बब्बू जायसवाल, दीपक केसरी कमल यादव सत्यम गुप्ता सुरेंद्र यादव,धीरेंद्र यादव ऊर्फ बुच्ची,राजेंद्र भारती,नीतीश मौर्य,दीपक मौर्य,सूरज केसरी,रिंकू सोनकर तथा पेंटर मनोज कुमार,रुक्मिणी देवी आदि लोग मौजूद रहे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles