
आज नहीं शुरू हो पाई विद्युत आपूर्ति,उपभोक्ताओं में रोष
आज नहीं शुरू हो पाई विद्युत आपूर्ति,उपभोक्ताओं में रोष
करमा, सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पसही विद्युत केंद्र से संचालित होने वाले सभी फीडर की आपूर्ति 18 से 19 अगस्त 12:00 दोपहर तक नए कंट्रोल रूम में सभी मशीनों को नए स्थानांतरित कर सप्लाई देने की बात कही गई थी। परंतु 19अगस्त,को 7 बजने पर भी विद्युत आपूर्ति की बहाल नहीं हो सकी । जिसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित सभी फीडर की आपूर्ति बीते 18 अगस्त से 19 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक का समयआपूर्ति के लिए दिया गया था ।जिसमें नए कंट्रोल रूम में सभी मशीनों को स्थानांतरित कर आपूर्ति होनी थी परंतु 18 अगस्त पूरा 24 घंटे बीता 19 अगस्त को 7:00 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई जिसको लेकर सभी फीडर के उपभोक्ताओं और ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण एवं उपभोक्ताओं ने तत्काल उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।











