
सदर कोतवाली क्षेत्र के होटल में देह व्यापार का पुलिस ने किया खुलासा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के होटल में देह व्यापार का पुलिस ने किया खुलासा।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल की छापेमारी की मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार के साथ दो महिलाओं को भी किया गया रेस्क्यू।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत होटल में अनैतिक देह व्यापार के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम महिला थाना पुलिस देह व्यापार के मामले का खुलासा किया है इसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस महिला थाना पुलिस के संयुक्त टीम ने होटल की छापेमारी की करवाई के दौरान भौतिक और अन्य साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर अवनीश कुमार और अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा दो महिलाओं को रेस्क्यू भी किया गया है ।पकड़े गए आरोपियों व अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है और पूछता जारी है ।चर्चाओं की माने तो लंबे समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चर्चाएं चालू थी।











