अनपरा पुलिस वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

अनपरा पुलिस वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
सोने के गहनें की साफ सफाई के बहाने धोखाधड़ी करते हुए गहनें चोरी करने की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्तगण।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
अनपरा पुलिस ने बांछित अपरधियों को मुठभेड़ में 02 नफर घायलों के साथ कुल 04 नफर अभियुक्तगण किया गिरफ्तार।कब्जे से 02 अदद अवैध देशी तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद सोने की चैन, 02 अदद सोने का कड़ा, 01 अदद सोने की अंगूठी व सोना साफ करने का केमिकल पाउडर बरामद।प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिनों सुनीता पत्नी अनुपम निवासी अनपरा मार्केट थाना अनपरा के घर दिन में लगभग 10 बजे 04 व्यक्ति मोटर साइकिल से आए और सोने के गहनें की साफ सफाई के बहाने धोखाधड़ी करते हुए गहनें चोरी कर ले गए। जिसके संबंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-153/2025 धारा 318(4), 305(a) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा सोमवार को प्रात: दुल्लह पाथर मध्य प्रदेश बॉर्डर अनपरा से कुबरी पहाड़ी जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि 02 मोटरसाइकिल पर 04 लोग सवार आते हुए दिखे, रोकने पर भागते हुए गिर गए और बदमाशों नें पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें 04 नफर अभियुक्तों में से 02 नफर अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। चारों अभियुक्तों को घटनास्थल से 02 अदद अवैध देशी तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद सोने की चैन, 02 अदद सोने का कड़ा, 01 अदद सोने की अंगूठी व सोना साफ करने का केमिकल पाउडर के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों घायल अभियुक्तों सिकंदर कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 45 वर्ष व 02. अमरदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष को ईलाज हेतु चिकित्सालय लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण सिकंदर कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 45 वर्ष। (पुलिस मुठभेड़ में घायल)
अमरदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष। (पुलिस मुठभेड़ में घायल)
, रविंद कुमार पुत्र बिल्लो प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष,विपिन कुमार पुत्र धनिक निवासी ग्राम भुआ परवल थाना रूपौली जनपद पूर्णिया बिहार उम्र लगभग 34 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह , उ0नि0 संतोष कुमार ,उ0नि0 धर्म नारायण उ0नि0 अशोक कुमार सिंह ,हे0का0 राजेंद्र सोनकर ,हे0का0 आनंद मोहन ,हे0का0 कमलेश यादव ,हे0का0 पंकज यादव ,का0 शशि भूषण ,का0 अजीत यादव थाना अनपरा रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles