छूटा पशुओं व कुत्तों के आतंक से राहगीरों, दुकानदारों व कस्बा वासियों का टहलना, चलना हुआ दुश्वार।

छूटा पशुओं व कुत्तों के आतंक से राहगीरों, दुकानदारों व कस्बा वासियों का टहलना, चलना हुआ दुश्वार।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निजात दिलाए जाने की मांग।

चंदौली (अविनाश तिवारी)
एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौवंशो के लिए गौ शालाए खुलवाकर इनमें पशुओं को रखने के लिए एक पुख्ता इंतजाम किये है। वहीं गौ- शाला संचालक चंद पशुओं को गौशाला में रखकर खानापूर्ति कर रहे हैं। गौशाला में पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था ना होने के कारण आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर भटक रहा है जो राहगीरों, दुकानदारों व कस्बावासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बे में आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था ना होने के कारण सुबह व शाम के समय आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं। जिस कारण राहगीर, दुकानदार व कस्बावासी परेशान नजर आ रहे हैं। कस्बासियों का कहना है कि सरकार ने भले ही इन आवारा पशुओं के लिए गौशालाए बना रखी है लेकिन गौशाला संचालक सिर्फ गिने चुने पशुओं को गौशाला में रखकर खानापूर्ति करते हैं। जो पशु कस्बे के लोग गौशाला में छोड़कर आते हैं उन पशुओं को रात्रि में गौशाला से बाहर निकाल दिया जाता है। जिससे वह रात दिन सड़कों पर भटकते फिरते हैं। सड़कों पर भटकते इन आवारा पशुओं से टकराकर जहां राहगीर चोटिल होते हैं वहीं इन आवारा पशुओं के आपस में झगड़ने से सड़क के किनारे ठेली लगाने वाले दुकानदारों की ठेली तक टूट जाती है और ठेली पर रखा सामान भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। कस्बावासियों का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा इन पशुओं को गौशाला में भेजने का काम करना चाहिए। इन आवारा पशुओं के उत्पात मचाने के कारण लोग अपने घर के बाहर गलियों में खेलने वाले छोटे छोटे बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं कोई बच्चा आपस में झगड़ रहे इन आवारा पशुओं व कुत्तों की चपेट में ना आ जाए जबकि यह नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें गौशाला में भिजवाने का काम करें लेकिन नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी इस सबसे बेखबर अंजान बने हुए हैं। राहगीरों, दुकानदारों व कस्बावासियों ने जिलाप्रशासन से इन आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles