चोपन पुलिस की सक्रियता से नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने का वांछित आरोपी चढ़ा हत्थे*

*चोपन पुलिस की सक्रियता से नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने का वांछित आरोपी चढ़ा हत्थे*
•-पूछताछ कर आरोपी को पेश किया गया सक्षम न्यायालय

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
गुरमा-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अपराध पर अंकुश तथा अपराधियों के घर पकड़ अभियान के तहत चोपन पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने के जुर्म में पंजीकृत मुकदमा में वांछित एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार करते हुए पूछताछ कर सक्षम न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के बघनारी गांव निवासी शत्रुघ्न उर्फ राजा केवट पुत्र लालचंद केवट ने बीते सप्ताह पूर्व एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर अन्यत्र भगा ले गया था। परिजनों के तहरीर पर इसके संबंध में चोपन थाने में मुकदमा संख्या 285/25 के तहत धारा 137 (2),87 बी.एन.एस में मामला पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक अभय नाथ सिंह यादव तथा हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव शामिल रहे। मुखबिर की सटीक सूचना पर गठित पुलिस टीम ने वांछित आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles