*यूरिया के लिए गोदाम पर उमड़ी किसानों की भारी भीड़*

*यूरिया के लिए गोदाम पर उमड़ी किसानों की भारी भीड़*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

बकरिहवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए बुधवार को हजारों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात बीजपुर थाने से आए एक पुलिस कर्मी भीड़ के सामने नाकाफी रहा।म्योरपुर ब्लाक से आएं एडीओ क्वापरेटिव जरहा लैम्प्स समिति अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद की देख रेख में गोदाम पर उपलब्ध 500 बोरी यूरिया का वितरण धक्का मुक्की के बीच एक एक बोरी 500 किसानों में कराया गया।यूरिया पाने के लिए किसान आधार कार्ड और खतौनी की फोटो कॉपी कराने के लिए जनसेवा केंद्रों पर पहले जद्दोजहद करते देखे गए बाद में खाद के लिए धक्का मुक्की तक कि नौबत आ गयी लेकिन उसके बाद भी सभी किसानों को जरूरत भर खाद नही मिली इसके बाद हजारों किसान सरकारी सिस्टम और सरकार के प्रति आक्रोश ब्यक्त कर कोसते हुए घर वापस चले गए।इसी प्रकार जरहा के टोला चेतवा में संगीत केशरी के लाइसेंसी खाद दुकान में 350 बोरी यूरिया खाद आया था यहाँ पर 300 किसानों का आधार और खतौनी जमा कराया गया यहाँ बुधवार को वितरण शुरू होने तक क्षेत्र के एक हजार किसान इकठ्ठा हो गए और सभी को खाद मुहैया कराने की माँग पर अड़ गए यहाँ भी मामला मार पीट तक पहुँच गया परिस्थिति बेकाबू और सुरक्षा ब्यवस्था नदारत देख बिक्रेता गोदाम बन्द कर फरार हो गया और किसी को भी एक बोरी यूरिया का वितरण नही किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles