
*जी का जंजाल बना अंडरग्राउंड रेलवे पुल -*
*जी का जंजाल बना अंडरग्राउंड रेलवे पुल -*
•-जलजमाव से राहगीरों का बुरा हाल,जोखिम में स्कूली बच्चों की जान
•- रेलवे विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में उबाल, जनप्रतिनिधियों ने चेताया- अब चुप नहीं बैठेंगे, करेंगे जोरदार आंदोलन
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकासखंड के मारकुंडी गांव में अगोरी रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरग्राउंड रेलवे पुल में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह पुल जिला कारागार गुरमा, मारकुंडी समेत दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है, लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से आए दिन ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लगातार बारिश के बाद पुल के भीतर जगह-जगह से पानी रिसने लगा है और भीतर घुटनों तक पानी भर गया है। स्कूली बच्चों से लेकर राहगीर, साइकिल, ठेला, ऑटो और दोपहिया वाहन चालकों को इस जलजमाव से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। कई लोग रास्ता बदलने को मजबूर हैं, जिससे समय और दूरी दोनों बढ़ गए हैं।
इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य मारकुंडी मुलायम सिंह यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि
“मैंने इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को अवगत कराया है, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। पुल की दीवारों से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है, जिससे अंदर का जलस्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह समस्या नई नहीं है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया। ये पूरी तरह से रेलवे विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।”
उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि “यह पुल हमारे गांव का जीवन रेखा है। यही रास्ता स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने के लिए प्रमुख मार्ग है। बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। हमने बार-बार पत्राचार किया, मौखिक रूप से भी अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।”
इस संबंध में जिलाजीत यादव, इंद्रजीत यादव, अंकित यादव, विशाल, राम प्रताप, सोनू केसरी, रामाश्रय पनिका, अभयकांत, राघव मिश्रा, अमरजीत यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था करायी जाय। लोगों का कहना है कि अगर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।











