
साधन सहकारी समिति केकराही पर किसानों का लगा रेला
साधन सहकारी समिति केकराही पर किसानों का लगा रेला
किसानों को दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद पर करना पड़ रहा संतोष।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत सहकारी समिति केकराही पर पिछले चार दिनों से किसानों का रेला लगा हुआ है।परंतु उनके आवश्कता अनुसार खाद नहीं मिल पा रही।दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद पर संतोष करना पड़ रहा है।
बता दें पिछले सप्ताह जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने मधुपुर व बट समिति का निरीक्षण किये थे इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं अवगत हुए तथा वहां उपस्थित सहकारी समिति के कर्मचारियों को निर्देशित किये कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को बातचीत दौरान। कहे थे कि जिले में किसानों के लिए खाद की कमी नहीं है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यूरिया के साथ कोई और वास्तु लेने के लिए किसी प्रकार की बाध्यता नहीं रहेगी। जनपद सोनभद्र में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो चुका है जिन किसानों को आवश्यकता हो वह ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कालाबाजारी पर सख्त निर्देश देते हुए कहे कि शिकायत मिलने पर तत्काल यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई हो रही है। उनका लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उन पर मुकदमे भी किये जा रहे हैं। किसानों की समस्याओं को सुनें तथा उनके निवारण भी किये थे। शिव मूरत,सुशील,कृपा मुरली, मनोहर,जगदीश,कमलेश आदि
किसानों की मानें तो यूरिया खाद किसानों को आवश्यकता नूसार नहीं मिल रही है।दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद मिल पा रही है।हम किसान यह खाद कितने बीघे जमीन में छिटेगे। हम किसान मजबूरन प्राईवेट दूकान से ऊंचे दामों पर खाद लेने के लिए बिवस हैं।