
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिन धूमधाम से हुआ संपन्न
केतार प्रखंड से विजय कुमार साहू की खास रिपोर्ट
केतार प्रखंड अंतर्गत चेचरिया गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का 132 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया वहीं पर मौजूद बलिगढ़ पंचायत वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता समाजसेवी शिव कुमार सिंह रमेश राम इत्यादि लोगों ने बाबा साहब के प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए सभी ने पूजा अर्चना किया जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज हम लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्गों पर चल रहे हैं हमारे देश के संविधान के निर्माता कहे जाने वाले बाबा साहब के बनाए हुए कानून व्यवस्था तथा मार्ग पर चलना हम लोगों का कर्तव्य बनता है सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सभी प्रखंड वासियों से अपील किया कि हम सभी को भेदभाव खत्म करते हुए तथा भाईचारा के साथ रहे बाबा साहब के विचारों को अपनाएं और अपने आने वाले पीढ़ी को सुधार करें जाति के भेदभाव में नहीं आवे
वहीं पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता, समाजसेवी शिव कुमार सिंह, समाजसेवी रमेश राम, परमेंद्र राम वार्ड सदस्य, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, उप प्रमुख शंभू सिंह, महेंद्र पाल, गोपाल विश्वकर्मा, लल्लूराम, लालेश्वर राम, नागेंद्र राम, अभिमन्यु राम, आनंद राम, कपिल देव राम, महेंद्र राम, मनोज राम, अशोक राम, योगेंद्र राम, सहित सभी अंबेडकर क्लब के सदस्य मौजूद थे