
*जब ठंड में भी ज़िंदा रही इंसानियत,इंडियन बैंक मारकुंडी की संवेदनशील पहल*
*जब ठंड में भी ज़िंदा रही इंसानियत,इंडियन बैंक मारकुंडी की संवेदनशील पहल*
•~ कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर साफ दिखाई दी मुस्कान
•~ कंबल पाकर जरूरतमंदों को न केवल शारीरिक मिली राहत बल्कि उन्हें सहयोग और अपनत्व का भी हुआ एहसास-चंदन कुमार सिंह
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने किया। यह पहल सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं का प्रेरणादायक उदाहरण बनी।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी के साथ- साथ मानवीय कर्तव्य भी है।ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरत मंदों को न केवल शारीरिक राहत मिली,बल्कि उन्हें सहयोग और अपनत्व का एहसास भी हुआ।
स्थानीय नागरिकों ने इंडियन बैंक मारकुंडी की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और अन्य संस्थानों को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दी।यह कार्यक्रम इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी की सामाजिक प्रतिबद्धता तथा शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह की जनकल्याण के प्रति संवेदनशील सोच को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
इस मौके पर सहायक प्रबंधक एकलव्य कुजूर,लिपिक अधिकारी अकिल अहमद एवम् इंडियन बैंक के समस्त स्टाफ व अन्य खाताधारक लोग मौजूद रहे।











