हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत पंच संकल्प की बनी योजना

हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत पंच संकल्प की बनी योजना

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

म्योरपुर विकासखंड के प्रधानाध्यापकों की बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा संचालित “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान आगामी 1 सितम्बर 2025 को देशभर के पाँच लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों को केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि संस्कार और स्वाभिमान का गढ़ बनाना है।
बैठक में तय किया गया कि इस विशेष अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थी सामूहिक रूप से पाँच संकल्प लेंगे। पहला संकल्प विद्यालय को स्वच्छ और प्रेरणादायी बनाए रखने का होगा। दूसरा, समाज में एकत्व और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का। तीसरा संकल्प जीवन में अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को आधार बनाने का होगा। चौथा संकल्प समाज और विद्यालय के संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रहेगा। वहीं पाँचवां संकल्प अध्ययन और अध्यापन को उत्कृष्ट बनाने का होगा। इन संकल्पों के माध्यम से विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का वातावरण भी निर्मित किया जाएगा।
कार्यक्रम के जिला संयोजक जयप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान अर्जन का स्थान नहीं हैं, बल्कि वे संस्कार और राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशालाएं भी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अभियान से शिक्षकों और विद्यार्थियों में आत्मीयता तथा स्वाभिमान की भावना और भी गहरी होगी। उनका मानना है कि इस अभियान का प्रभाव भविष्य की पीढ़ियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा और शिक्षा का स्तर भी ऊँचाई पर पहुँचेगा।
इस अवसर पर म्योरपुर खण्ड के खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार, ब्लॉक सहसंयोजक विक्रमा राम, राजेश दुबे, प्रहलाद वर्मा, वीरेंद्र, सुनील, प्रभात, सावित्री, आनंद द्विवेदी, रमेश पांडे, संजय यादव, देवेंद्र गुप्ता, मनोज सिंह, अटल वैश्य, रवींद्र, यासीन अंसारी, सुषमा यादव, सनजुला सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles