
*शहाबगंज के अमर्सीपुर डुमरी मार्ग पर मिला शव।*
*शहाबगंज के अमर्सीपुर डुमरी मार्ग पर मिला युवक का शव।*
चंदौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो )
चंदौली जिले के शहाबगंज छेत्र के अंतर्गत अमरसीपुर _डुमरी मार्ग पर बुधवार की सुबह संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सुबह सुबह टहलने निकले लोग तो देखा की सड़क किनारे शव पड़ा है किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।शव की पहचान अतायस्तगंज गांव निवासी यशवंत यादव 32वर्ष पुत्र दुलारे यादव के रूप हुई। सिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर ,पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला अस्पताल भेजा । सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया l
यशवंत की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसको आपसी रंजिश बता रहे हैं कुछ लोग दुर्घटना मान रहे हैं, पुलिस भी गहरी छानबीन कर रही है ।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सैंपल भी आस पास से लिया है। जीनकी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,उन्होंने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा । फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के बारे में कोई सुराग मिल सके। स्थानीय लोग पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि सच्चाई का पता चल सके ।











