
*मिशन शक्ति के पांचवे चरण में पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ की छात्राओं को किया गया जागरूक।*
*मिशन शक्ति के पांचवे चरण में पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ की छात्राओं को किया गया जागरूक।*
अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के क्रम में, चंदौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अन्तर्गत गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ की छात्राओं को जागरूक किया गया और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति के पांचवे चरण अभियान के अन्तर्गत नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव की अगुवाई में पहुंची एंटी रोमियों टीम द्वारा छात्राओं को( गुड टच” बैड टच) के बारे में जागरूक किया।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं के लिए 24घंटे तत्पर है।अभियान के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी।
1090 वूमेन पावर लाइन112 पुलिस आपातकालीन सेवा
1098 चाइल्ड लाइन181 महिला हेल्पलाइन
1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन अगर कोई महिला या बालिका को प्रताड़ित करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी को बताया कि यह मिशन शक्ति सरकार द्वारा चलाई गई एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है,जिसका उद्देश्य बालिकाओं को सुरछा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है।