* न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला प्रशासनिक न्यायाधीश सोनभद्र से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला*

* न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला प्रशासनिक न्यायाधीश सोनभद्र से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

13 दिसंबर शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट एवं राजेश कुमार मौर्य एड सहित न्यायमूर्ति नंदप्रभा शुक्ला प्रशासनिक न्यायाधीश सोनभद्र से प्रतिनिधि मंडल मिला न्यायाधीश का अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड द्वारा पुष्प गुच्च एवं अंग वस्त्र तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा भारत का संविधान का मोमेंटो दिया तथा राजेश कुमार मौर्य एवं महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य व अन्य लोग पुष्प गुच्च एवं अंग वस्त्रम भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष  जगजीवन सिंह एडवोकेट द्वारा माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश सोनभद्र सोनभद्र से यहां की समस्याओं को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से न्यायालय भवन जो की रौप में बनने हेतु प्रस्तावित है उसे जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए एवं अधिवक्ताओं को बैठने के लिए भवन का निर्माण कराया जाने की भी मांग की! इस पर न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला प्रशासनिक न्यायाधीश सोनभद्र के द्वारा सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हल करने का आश्वासन दिया तथा इस अवसर पर अधिवक्ताओं को खासकर नए अधिवक्ताओं को सीखने एवं समझने की बात कही तथा बार बेंच को मिलकर कार्य करने की बात रखी! इस अवसर पर श्याम बिहारी यादव, वीरेंद्र कुमार राव, राजेश यादव,संदीप जायसवाल, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, राम गुल्ली, टीटू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद यादव, मुहम्मद याक़ूब, शाहनवाज आलम खान,रमेश चंद्र सिंह आदि लोग रहे!


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles