
पी एम किसान समृद्धि केंद्र नौगढ़ पर खाद के लिए लोगो भीड़।
पी एम किसान समृद्धि केंद्र नौगढ़ पर खाद के लिए लोगो भीड़।
चन्दौली,अविनाश तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट
पी एम किसान समृद्धि केंद्र पर खाद के लिए हर दिन हो रहे हलकान । सूत्रों की मानें तो यहां की खाद काला बाजारी कर दूसरे जनपदों में भेजी जा रही है। लगातार लोग आ रहे हैं व जा रहे हैं परन्तु ढाक की तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हो रही है। सम्बंधित अधिकारियों की मिली भगत से व प्रशासन के सुस्ती व दबाव से प्रशासन बौना साबित हो रहा है। छोट भैया लोग आ रहे हैं जबरजस्ती दबाव बना कर खाद लेकर जा रहे हैं,आम जनता को इंतजार करना पड़ रहा है फिर खाली हाथ लौटकर घर जाना पड़ रहा है।
बता दें इस सहकारी समिति किसानों जमघट लगा है।
किसानों को दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद के लिए पिछले चार दिनों से किसानों का रेला लगा हुआ है।परंतु उनके आवश्कता अनुसार खाद नहीं मिल पा रही।दिनभर इन्तजार करने के बाद एक बोरी यूरिया खाद किसी तरह मिल पा रही किसी तरह से कुछ लोगों को बाकी सफेद पोस के साथ लोग आते हैं और ले जाते हैं। बाकी लोगों को संतोष करना पड़ रहा है।
जिले के मुखिया की मानें तो जिले में किसानों के लिए खाद की कमी नहीं है।जनपद पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो चुका है जिन किसानों को आवश्यकता हो वह ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कालाबाजारी पर सख्त निर्देश देते हुए कहे कि शिकायत मिलने पर तत्काल यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई हो रही है। उनका लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उन पर मुकदमे भी किये जा रहे हैं। परंतु हम किसान मजबूरन प्राईवेट दूकान से ऊंचे दामों पर खाद लेने के लिए बिवस हैं।