खेत में काम करते नव युवक किसान को बीसैले सर्प ने डसा।

खेत में काम करते नव युवक किसान को बीसैले सर्प ने डसा।
नौगढ़ ,चन्दौली(अविनाश तिवारी ब्यूरो)
स्थानीय तहसील के (बोदलपुर) नौडीहवा गांव के 35 वर्षीया संतोष (३५)वर्ष पुत्र रामनरेश को सुबह बुधवार को अपने धान के खेत में दवा छिड़कते दौरान जहरीले सांप ने डस लिया, संतोष कुमार किसी तरह घर आया। जहा बिना देर किए घर गांव वालों ने सी एस सी नौगढ़ पहुंचाया जहा मौके पर तैनात डा. चंद्रा कुमार ने इलाज शुरू किया।उनके साथ सहयोगी नीरज राहुल उपस्थित रहे।परिवार जनों की मानें तो राहत है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles