
चकरघट्टा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक,लोगों मे दहशत पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
चकरघट्टा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक,लोगों मे दहशत पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
चंदौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो)
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव में चोरों ने परिवार को कमरे में कैद कर परचून की दुकान से करीब 25 हजार नगदी और हजारों रुपये का किराने का सामान साफ कर दिया। यह कोई पहली वारदात नहीं है दो महीने पहले भी गांव के प्रधान के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक उसका खुलासा तक नहीं कर पाई। लगातार घटनाओं ने साफ कर दिया है कि इलाके में पुलिस की गश्त कागजों तक सीमित है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
बता दें कि जमसोत गांव में संजय जायसवाल भाड़े के मकान में रहकर परचून, श्रृंगार और कपड़ों की दुकान चलाते है। शनिवार को देर शाम दुकान बंद करके वह परिवार समेत बगल के कमरे में सोने चला गया। देर रात चोरों ने मौका पाकर दुकान का ताला तोड़ा और उससे पहले चालाकी से परिवार के कमरे के बाहर कुंडी लगाकर घर वालों को कैद कर दिया। चोरो ने चोरी कर फरार हो गये l











