
*हनुमान जयंती के पावन पर्व पर होगा अखण्ड पाठ,बिरहा एवं भण्डारे का आयोजन*
*हनुमान जयंती के पावन पर्व पर होगा अखण्ड पाठ,बिरहा एवं भण्डारे का आयोजन*
•~ सभी कार्यक्रम 19-20 अक्टूबर को आयोजित
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर और पटवध खडेश्वरी मंदिर पर 19 अक्टूबर 2025 को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अखण्ड रामचरितमानस पाठ के साथ 20अक्टूबर को हवन पूजन के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में पटवध खडेश्वरी मंदिर के प्रागंण में हनुमान जयंती के पावन पर बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया है।आयोजित बिरहा मुकाबला बिरहा गायक कलाकार प्रमोद लाल यादव गाजीपुर तथा बिरहा गायिका अंशिका कुशवाहा गाजीपुर के बीच संपन्न होगा।
उक्त आशय की जानकारी आयोजक समाजसेवी राजकुमार मिश्रा और पटवध खंडेश्वरी मंदिर के कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गई।











