
*मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर किसानों ने किया हंगामा*
*मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर किसानों ने किया हंगामा*
•-अधिकारियों के आश्वासन पर टला विवाद
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
बुधवार को मारकुंडी बीपैक्स समिति पर यूरिया खाद की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार हंगामा किया। सुबह से ही सैकड़ों किसान समिति पर पहुँच गए और खाद की कमी को लेकर नारेबाजी करने लगे।सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह तथा एडीओ राबर्ट्सगंज अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे।
*किसानों की बड़ी संख्या में मौजूदगी*
समिति सचिव हेमनाथ यादव ने बताया कि समिति पर फिलहाल मात्र 300 बोरी यरिया उपलब्ध है,जबकि मौके पर करीब सात से आठ सौ किसान खाद लेने पहुंचे थे। यूरिया की मांग ज्यादा होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
*ग्रामीण प्रतिनिधियों ने रखी मांग*
ग्राम प्रधान आजाद मौर्य, पूर्व अध्यक्ष कमला यादव, संतोष सिंह, परमेश्वर यादव, संतलाल चौहान, ओमप्रकाश पांडेय और रघुवंश पाठक ने सामूहिक रूप से मांग की कि जब तक समिति पर कम से कम 500 अतिरिक्त बोरी यूरिया नहीं पहुंचती, तब तक वितरण शुरू नहीं किया जाएगा।
*अधिकारियों के प्रयास और किसानों का रुख*
एडीसीओ अवधेश सिंह और एडीओ अखिलेश कुमार ने किसानों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन किसान तत्काल वितरण पर राजी नहीं हुए। इसके बाद एडीसीओ ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समिति पर यूरिया की एक गाड़ी भेज दी जाएगी और उसके बाद सभी किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समिति में यूरिया का स्टॉक खत्म होते ही पुनः पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को चेक, आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी, जबकि नगद खरीद की सुविधा भी दी जाएगी।
*सहकारिता विभाग की व्यवस्था*
सहायक आयुक्त सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग को अब प्राइवेट सेक्टर की भी यूरिया मिलने लगी है, जिससे पूरे जिले में जहां भी यूरिया की आवश्यकता है, वहाँ समय पर खाद का प्रेषण कराया जा रहा है।उन्होंने किसानों से अपील की कि उर्वरक वितरण में ओवररेटिंग या किसी भी गड़बड़ी की शिकायत सीधे कंट्रोल रूम या विभागीय अधिकारियों को दें, ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके।











