
*पुलिस ने छात्र/छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए किया जागरूक*
*पुलिस ने छात्र/छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए किया जागरूक*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को बीजपुर पुलिस ने हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में छात्र/छात्राओ को साइबर क्राइम से हो रही जालसाजी के प्रति जागरूक किया। उपनिरीक्षक कमलकांत पांडेय ने बच्चों को बताया कि इस समय ऑनलाइन, टेलीग्राम,फेसबुक के जरिये पार्ट टाइम जॉब,प्रोडक्ट की शॉपिंग साफ्टवेयर की मदद से किसी बेबसाइट ,चैनल आदि की रेटिंग बढ़ाने व पैसा कमाने का झूठा आश्वासन देकर ठगी की जा रही हैं इससे आप लोग सावधान रहें। अगर किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो तत्काल 1930 पर अथवा
www. cybercrime.gov. in पर शिकायत दर्ज कराए। इस मौके पर थाने के सरोज अमित कुमार,सुनैना समेत विद्यालय के छात्र/छात्राएं व शिक्षक गण मौजूद रहे।