
अपने दुर्दशा पर आशु बहाता डीह बाबा का चबूतरा। गांव के नवयुवक दल ने चबूतरे के मरम्मत कार्य की शुरुआत।
अपने दुर्दशा पर आशु बहाता डीह बाबा का चबूतरा।
गांव के नवयुवक दल ने चबूतरे के मरम्मत कार्य की शुरुआत।
नौगढ़,चन्दौली(अबिनाश तिवारी)
स्थानीय तहसील अंतर्गत गांव अमदहा चरणपुर में डीह बाबा का चबूतरा छतिग्रस्त हो अपने दुर्दशा पर आशु बहाने को मजबूर है।ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव धन अभाव का रोना रो कर हाथ खड़े कर रहे हैं।
शासन के तरफ से भी कोई पहल न होने के कारण गांव के लोगों ने स्वयं उठाया नेक कदम ।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय तहसील के ग्राम पंचायत अमदहा चरनपुर में डीह बाबा का चबूतरा कई महीनो से क्षतिग्रस्त हो कर अपने दुर्दशा का दंश झेल रहा था। उसके पत्थर सड़क पर गिर रहे थे जिसका असर राहगीरों पर पड़ रहा है।प्रधान व सचिव भी चुप्पी साधे बैठे थे धन अभाव का रोना रो कर हाथ खड़े कर दिए थे ।गांव के नवयुवकों ने चबूतरे का मरम्मत कराने का बीड़ा उठाया जिसमे मुख्य रूप से ,रोहित केसरी ,मनीष केशरी,राकेश,पारुल और गांव के समृद्ध लोगों भी रहे ।