चिकित्सा व्यवस्था पर कांग्रेसियों का आक्रोश, CMO कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

चिकित्सा व्यवस्था पर कांग्रेसियों का आक्रोश, CMO कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

अगर तत्काल फर्जी हॉस्पिटल का पर अंकुश नहीं लगता है तो होगा बड़ा आंदोलन -सेराज हुसैन

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित आदिवासी बहुल और चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड) से जुड़ा ज़िला सोनभद्र एक बार फिर अपनी जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। यहां की चिकित्सा सेवाओं की दुर्दशा अब सिर्फ़ आंकड़ों या शिकायतों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सीधे आम लोगों की जान से खेल रही है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ज़िला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय का घेराव किया और धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार और स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सोनभद्र जैसे बड़े और भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील ज़िले में सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बत्तर हो चुकी है। ज़िले के ग्रामीण इलाकों में तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटक रहे हैं, वहीं जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बदहाली का शिकार हैं। मरीजों को बुनियादी इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। निजी अस्पतालों पर पूरी तरह निर्भरता बढ़ गई है, लेकिन वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और लूटखसोट की वजह से आम आदमी के लिए हालात और विकट हो रहे हैं। जिले की 23 लाख से अधिक आबादी की चिकित्सा ज़रूरतें एक मज़बूत और पारदर्शी स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग करती हैं। लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा तो वर्षों पहले हो चुकी थी, मगर ICU और आधुनिक सुविधाएं अब तक नदारद हैं। यहां तक कि आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को वाराणसी या प्रयागराज रेफर करना मजबूरी बन चुका है। कई बार रास्ते में ही मरीजों की मौत हो जाती है। जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने कहा, “यह केवल बदइंतज़ामी का मामला नहीं है, यह इंसानियत को झकझोर देने वाली सच्चाई है। चार राज्यों से जुड़े इस जिले में लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां के अस्पताल खुद बीमार हालत में हैं। सरकार की उदासीनता और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार ही इस संकट की जड़ है जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा व जिला महासचिव राहुल सिंह पटेल चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर सोनभद्र के अस्पतालों की स्थिति सुधारने और मेडिकल कॉलेज में ICU सुविधा चालू करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और प्रदेश स्तर तक सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।प्रदर्शन के दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य हाजी नूरुद्दीन खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी स्वामी अरविंद सिंह पूर्व जिला महासचिव कन्हैया पांडे ,प्रमोद कुमार पांडे, निगम मिश्रा ,बंसी देव पांडे ,रामरूप शुक्ला ,संतोष कुमार नागर, शिवपूजन शर्मा विश्वकर्मा, सीमु सिंह पटेल, शांति विश्वकर्मा ,नौशाद खान, सुनील कुमार मिश्रा, समेत दर्जनों लोगों कार्यक्रम में शामिल रहेl


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles