*मारकुंडी घाटी में पेंट से भरी डीसीएम पलटी, बड़ा हादसा टला – ड्राइवर व खलासी सुरक्षित*

*मारकुंडी घाटी में पेंट से भरी डीसीएम पलटी, बड़ा हादसा टला – ड्राइवर व खलासी सुरक्षित*

(अवधेश कुमार गुप्ता)
गुरमा- सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि यूपी 21 सी टी1449 नंबर की डीसीएम, जिसमें जेके मैक्स कंपनी के पेंट के डब्बे लदे थे, तेज गति से घाटी उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। दर्जनों पेंट के डब्बे फट गए और रंग सड़क पर बहकर फैल गया, जिससे घाटी मार्ग पर फिसलन की स्थिति बन गई और राहगीरों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा।हालांकि गनीमत रही कि हादसे में चालक व खलासी सुरक्षित बच गए और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।घटना की सूचना मिलते ही गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल सड़क पर फैले पेंट और क्षतिग्रस्त ड्रमों को किनारे हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पलटी हुई डीसीएम को सीधा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई है, जिसका इंतजार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी में आए दिन भारी वाहनों के अनियंत्रित होने की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे यह क्षेत्र हादसा-प्रवण बन चुका है। लोग प्रशासन से बार-बार सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles