*अवैध शराब बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं ,शराब की दुकान चलाने वालों पर कसी गई नकेल।*

*अवैध शराब बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं ,शराब की दुकान चलाने वालों पर कसी गई नकेल।*

चंदौली (अविनाश तिवारी)
चंदौली में आगामी चुनाव और त्योहारों को संज्ञान में लेते हुए चंदौली पुलिस अवैध शराब की बिक्री, गलत गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने मंगलवार को जिले के सभी लाइसेंसी शराब विक्रेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की ।
जिले में शराब की बिक्री कानून के दायरे में हो किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके । इस बैठक में क्षेत्राधिकार, थानाध्यक्ष और अबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि अगर कोई शराब विक्रेता अवैध बिक्री में सन लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles