
दुर्घटना का दावत देता बिजली का पोल,पोल में होल विभाग बना मौन।
दुर्घटना का दावत देता बिजली का पोल,पोल में होल विभाग बना मौन।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय बाजार के बीच हीरालाल के मकान के पास लगा लोहे का पोल दुर्घटनाओं का दावत दे रहा परंतु विभाग बना मौन।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय के बीच हीरा लाल के मकान के सामने लगा बिजली का पोल नीचे से जंग खाकर बड़ा छेद बन कर दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है।लोहे के पोल में से उस पार तक दिखाई देता नजर आ रहा है।
चर्चा की माने तो पोल किनारे से थोड़ा सा पकड़ा हुआ है जो कभी भी गिर सकता है लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय लव जायसवाल द्वारा 1912 पर दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्रिय
विधायक डा अनिल कुमार मौर्य को भी मौखिक मौके पर लगभग 6 महिने पहले दिखा कर जानकारी दी गयी लेकिन अभी जस के तस पड़ा हुआ है समय रहते बिजली विभाग न चेता तो मधुपुर जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है तब पछताने के शिवाय कुछ हाथ नहीं लगेगा। स्थानीय लव जायसवाल ,हीरालाल पटेल संदीप मौर्य ,राकेश केशरी, पिन्टू पटेल आदि ने सम्बन्धित विभाग व जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है।











