
बदहाली का भेंट चढ़ा धर्मशाला। स्वच्छता अभियान की खुली पोल।
बदहाली का भेंट चढ़ा धर्मशाला। स्वच्छता अभियान की खुली पोल।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
बदहाली का भेंट चढ़ा धर्मशाला,स्वच्छता अभियान का खुलता पोल। सफाई कर्मी नदारत।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के स्थानीय बाजार स्थित धर्मशाला रामलीला मैदान से नजदीक है जहां सदैव लोगों का उठाना बैठना रहता है।जो बदहाली का भेंट चढ़ गया है।जबकि धर्मशाला एक सार्वजनिक स्थल जहा की हर दिन सफाई अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सफाई करनी चाहिए परन्तु सफाई कर्मी कभिकाल आ कर अपना फोटो खींच कर घर चले जाते हैं। स्थानीय लोगों की बात करें तो कही से आने जाने वाले लोग भी बस का इन्तजार इसी
जगह बैठ करते हैं गरीब असहाय लोगों के वरदान साबित होता है। लेकिन आज अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा है चारों तरफ कुड़ा शराब की शीशी बोतलें फैली हुई ऐसा लगता है जैसे स्थानीय प्रतिनिधि इसको लेकर उदासीन है मानों सफाई कर्मी की नजर ही कभी नहीं पड़ी। स्थानीय लोगों नें इस ओर संबंधित लोगों का ध्यान आकर्षित कराया है।











