कूलर में करेंट आने से चाची व भतीजे की मौत, परिजनों में कोहराम

कूलर में करेंट आने से चाची व भतीजे की मौत, परिजनों में कोहराम
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
सदर कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज नगर पालिका के बढ़ौली में मंगलवार की शाम खेलते समय एक बच्चा कूलर में आये बिजली के करेन्ट की चपेट मे आ गया जिसे बचाने गयी उसकी बड़ी मां को भी करेन्ट अपनी चपेट में लिया। इस घटना की जानकारी होते ही परिजन पास के एक निजी अस्पताल में दोनो घायलो को ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 06 बढ़ौली निवासी आनन्द चौबे का चार वर्षीय पुत्र बाबू खेलते-खेलते घर के बाहर लगे कूलर के सम्पर्क में आ गया जिसमें बिजली का करेन्ट प्रवाहित हो रहा था, जिसे बचाने के लिए उसकी बड़ी मां नीतू चौबे पत्नी राजू चौबे 40 वर्ष ने बच्चे को पकड़ा तो वह भी बिजली करेन्ट की चपेट में आ गयी। इस घटना की जानकारी होते ही परिजन दोनो घायलो को आनन-फानन में पास के एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। लोगो को जैसे ही जानकारी हुई वह निजी हॉस्पिटल पहुंचने लगे और देखते ही देखते लोगो की भीड़ के बाहर जुट गयी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles