
*भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र शोक पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, दी परिवार को सांत्वना*
*भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र शोक पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, दी परिवार को सांत्वना*
•-श्रीमद् विश्वकर्मा महापुराण सत्संग कथा में निभाई सहभागिता
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।जिलाध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल गुप्ता के पुत्र के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार हंसराज विश्वकर्मा, ओबीसी मोर्चा मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा,विश्वकर्मा महासभा प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय विश्वकर्मा ,विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि बलिया तथा विश्वकर्मा महासभा प्रदेश सचिव श्रीमती पूजा विश्वकर्मा,जिला मीडिया प्रभारी धर्मराज विश्वकर्मा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिवार को सांत्वना दी गई।इसके उपरांत विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने अंगद विश्वकर्मा के आवास पर पहुंचकर भेंट-मुलाकात की और वहां मौजूद विश्वकर्मा समाज के लोगों से आत्मीय संवाद किया।
इसी क्रम में सभी ने श्रीमद् विश्वकर्मा महापुराण सत्संग कथा, जो तिलबरी खन्ना कैंप के सामने दुर्गा मंदिर रोड, सोनभद्र में आयोजित थी, में सहभागिता निभाई। इस दौरान समाज के अनेक लोगों से मुलाकात भी की गई।कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।











