एनटीपीसी प्लांट से लोहा चोरी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार,भेजे गए जेल

एनटीपीसी प्लांट से लोहा चोरी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

एनटीपीसी प्लांट परिसर से लोहा चोरी के आरोप में सीआईएसएफ द्वारा पकड़े गए तीन अभियुक्तों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात एनटीपीसी प्लांट से लोहा चोरी के संबंध में तीन अभियुक्तों को प्लांट परिसर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।पकड़े गए अभियुक्तों में पंजेलाल पुत्र केशव निवासी ग्राम सिरसोती(कोड़ार)छोटे पुत्र राम गणेश निवासी सिरसोती(कोड़ार) बबलू पुत्र रामलाल निवासी डोड़हर पर मुकदमा अपराध संख्या 95/ 2025 धारा 303( 2 )117(2 ) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।पुलिस और सीआईएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र के कबाड़ चोरों में दहशत का माहौल है।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में अपराध को जन्म देने वालों या अशांति फैलाने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles