
JAC Results 2023 Date: झारखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जाने कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम।
Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2023 Date– झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम पर बड़ा अपडेट आया है, झारखंड के 8 लाख विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2023 Date- झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम पर बड़ा अपडेट आया है, झारखंड के 8 लाख विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है। मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, इन सभी को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है, मैट्रिक, इंटर ही नहीं 8वीं 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी रिजल्ट का इंतजार है।
साढ़े पांच लाख विद्यार्थियों ने दी थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा
बता दे की आठवीं की बोर्ड की परीक्षा में साढ़े पांच लाख विद्यार्थी बैठे थे, नववी की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 4 लाख के करीब थी, इसी तरह गाड़ी बोर्ड में भी करीब 4 लाख विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी, ऐसे में जैक बोर्ड से परीक्षा देने वाले यह सभी परीक्षार्थी जानना चाहते हैं कि उनका रिजल्ट कब जारी होगा, हालांकि झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से रिजल्ट की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन सूत्र के अनुसार बताते चलें कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने घोषित हो जाएगा।
मई के अंत तक आ सकता है मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट
सूत्र के अनुसार आपको बताते चलें की जैक की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि 20 से 31 मई के बीच मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आ जाएगा, बता दे कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट 17 जारी किए जाते हैं, जिस दिन मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी होता है उसी दिन इंटर साइंस का रिजल्ट आ जाता है, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जैक अलग से जारी करता है।
8वीं, 8वीं और 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जून में संभव
झारखंड में 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम के बाद जारी किए जाएंगे, मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट चुकी मई के अंत तक जारी होंगे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट मिल जाने की उम्मीद है, हालांकि झारखंड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने वाले झारखंड अधिविद्य परिषद ने कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।
14 मार्च से 5 अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि झारखंड बोर्ड ने 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 1256 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था, इसमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।
वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे, इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की ही जरूरत होगी, बच्चे कहीं से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट
•सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
•आज झारखंड बोर्ड 10वीं वह 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें,
•अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें,
•जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आप का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा,
•विद्यार्थी चाहे तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं