कांग्रेसियों को पुलिस ने किया हाऊस आरेस्ट।

कांग्रेसियों को पुलिस ने किया हाऊस आरेस्ट।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पीएम नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले सोनभद्र जिले के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित 3 कार्यकर्ता अरेस्ट, अन्य जिलों में भी कोंग्रेसियों पर नकेल।
जानकारी के अनुसार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन परवान न चढ़ सका। सोनभद्र से वाराणसी रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक आवाज को पुलिस के दम पर दबा रही है वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की तैयारी कर रहे सोनभद्र कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के साथ-साथ वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को भी घरों में नजरबंद कर दिया गया। मौके पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता और एसआई संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
दरअसल, रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध जताया था। इसके बाद कांग्रेसियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया था। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार उन्हें घरों में कैद कर रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles