
खेत पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
खेत पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा ग्राम में एक पक्ष द्वारा अपने खेत में कराए जा रहे निर्माण को दूसरे पक्ष द्वारा रोकवाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसपर पीड़ित पक्ष ने थाना घोरावल में शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामानन्द पाण्डेय पुत्र ईश्वर देव पाण्डेय निवासी अहरौरा थाना घोरावल ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने खेत में निर्माण कार्य करा रहे हैं जिसके बगल में चकरोड है। चकरोड पर विपक्षी पार्टियों द्वारा कब्जा किया गया है जिसपर उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। यह भी बताया कि राजस्व टीम द्वारा चकरोड पर मिट्टी डाल उसे संरक्षित किया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा उनके खेत में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शिकायती पत्र के साथ राजस्व विभाग की रिपोर्ट संलग्न करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की।