
*अंधविश्वास -* झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से ग्रसित बालिका की गई जान
*अंधविश्वास -* झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से ग्रसित बालिका की गई जान
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी के अवई गांव में रविवार की दोपहर में 11 वर्षीय कुमारी प्रिया पुत्री संजय पाल को घर के अंदर बक्से के नीचे रखी चूड़ी निकालने के दौरान किसी विषैले सर्प ने डस लिया इसे सर्पदंश से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक11वर्षीय बालिका कुमारी प्रिया घर में ही खेलते समय बक्से के नीचे चुड़ी निकालते समय सर्प ने काट लिया था लेकिन बालिका को सर्प की जगह चूहा काटने का ही आभास हुआ था जिसकी बालिका ने हाथ में किसी चीज की काटने की बात ही बताई थी।लेकिन आधा घंटे के बाद बालिका की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों बालिका को हास्पिटल की जगह झाड़ -फूंक कराने लगे जिसके कारण बालिका की हालत अधिक बिगड़ने पर शाम 3 बजे के लगभग जिला अस्पताल ले गए जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बालिका कक्षा 3 की छात्रा बतायी जाती है जो सलखन में एक प्राइवेट विद्यालय मेंअध्यनरत है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा उनका रो-रोकर काफी बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।