
*दबंग चरवाहे ने लाठी-डंडे के बल पर मनमाने तरीके से चरा रहे हैं किसानों का लहलहाती फसलों का खेत*
*दबंग चरवाहे ने लाठी-डंडे के बल पर मनमाने तरीके से चरा रहे हैं किसानों का लहलहाती फसलों का खेत*
•- पशुपालक तथा चरवाहों पर कार्रवाई न होने से हौसला बुलंद
•-भारी नुकसान से किसान चिंतित व परेशानहाल, लगायी न्याय की गुहार
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकासखंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत में दबंग चरवाहे तथा पशुपालक लाठी-डंडे के बल पर गुंडईपूर्वक जबरिया,मनमाने तरीके से किसानों के खेतों में लहलहाती फसलों को दिनदहाड़े पशुओं से चरा कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे गरीब निरीह किसान काफी चिंतित,परेशानहाल है। इससे उनमें तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा में पशुपालक तथा चरवाहे बेलगाम हो गए हैं। इनके ऊपर कोई किसी प्रकार का अंकुश नहीं है ।इससे इनके मनोबल में काफी इजाफा हो रही है और
दिनदहाड़े लाठी डंडों के बल पर जबरिया मनमानी पूर्वक गुंडई के बलबूते किसानो की लहलहाती फसल को चरा दे रहे हैं और जब किसान इसका विरोध प्रकट करते हैं तो वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल भी कर देते हैं तथा देखलेने और जानमाल की धमकियां देने से बाज नहीं आते। इससे किसान बंधु काफी भयभीत, सशंकित परेशान हाल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में दर्जनों पीड़ित किसान बंधु जब गुरमा चौकी पर
इसकी लिखित सूचना देते हैं, बावजूद इसके उनके विरुद्ध कोई ठोस उचित कार्रवाई नहीं की जाती जिससे उनके मनोबल काफी बढे़ हुए हैं। उन्होंने अविलंब जांच करवाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित ठोस कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग किया है ताकि किसानों के साथ न्याय संगत हो सके।











