
*हौसला बुलंद धारदार हथियारबंद नकाबपोशों लुटेरो ने व्यवसायी के ऊपर प्राणघातक हमला कर किया गंभीर रूप से घायल*
*हौसला बुलंद धारदार हथियारबंद नकाबपोशों लुटेरो ने व्यवसायी के ऊपर प्राणघातक हमला कर किया गंभीर रूप से घायल*
•~ रात के अंधेरे में अण्डर ग्राउंड रेलवे पुल बना अपराधियों का शरणस्थली
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत स्थित रेलवे अण्डर ग्राउंड पुल अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है।रविवार की रात्रि तकरीबन 11बजे वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित करगरा मोड मारकुंडी दुकान से लौट रहे एक व्यवसायी को लूटने के नियत से हौसला बुलंद धारदार हथियारबंद नकाबपोश अपराधी प्रवृत्ति के लोग बुलेट मोटरसाइकिल सवार व्यवसायी के ऊपर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का समाचार प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर निजी साधन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेज दिया।
इस सम्बंध में भुक्तभोगी के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह व्यवसायी फीदा हुसैन उर्फ अंकुर 40 वर्ष पुत्र स्व.माकुल खान निवासी गुरमा कालोनी नित्य दिन की भांति अपने दुकान करगरा मोड़ मारकुंडी जाते थे।रविवार को भी
रात में दुकान बंद कर अपने घर वापस गुरमा आ रहे थे।जैसे ही अण्डर ग्राउंड रेलवे पुल क्रास कर रहे थे कि सटे पुल बगल में रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर छिपे अपराधी प्रवृत्ति के 3-4 की संख्या में अज्ञात धारदार हथियारबंद नकाबपोश लुटेरे लूटने के नियत से उक्त व्यवसायी को लाठी-डंडे,कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर लहूलुहान करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। संजोग अच्छा था कि धार हथियार का प्रहार माथे पर पड़ा यदि गर्दन पर पड़ी होती तो व्यवसायी की जान भी चली जाती।इस दौरान तभी पीछे से दो बाईक की आते देख तथा लाईट का प्रकाश पड़ते ही सभी अपराधी भाग गये।जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर
तत्काल गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। चिकित्सकों के मुताबिक घायल व्यक्ति की स्थिति सामान्य बनी हुई है। परिजनों ने इसकी सूचना गुरमा चौकी पुलिस समेत चोपन थाने को देते हुए अविलंब ही जांच करवाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए न्याय दिलवाई जाने की गुहार लगायी है।











