
* चंदौली हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक की चपेट से महिला की मौत।*
* चंदौली हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक की चपेट से महिला की मौत।*
चंदौली(अविनाश तिवारी ब्यूरो )
चंदौली में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना अलीनगर थाना क्षेत्र सिंहीताली के पास हाईवे पर हुआ, जब बाईक डिवाइडर से टकरा गई, बाइक पर सवार महिला और युवक सड़क पर गिर गए तब तक पीछे से आ रही एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।जानकारी के
अनुसार , विवेक यादव अपनी मामी ममता 45 वर्ष के साथ जा रहे थे।बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।विवेक यादव को हल्की चोट लगी थी,उनको अस्पताल भेजा गया।ममता की मौके पर मौत हो गई।पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।और ट्रक को जब्त कर लिया है।पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुटी है।











