*26 सितंबर को नए एमपैक्स सलखन के गठन को लेकर की जाएगी एक आवश्यक बैठक*

*26 सितंबर को नए एमपैक्स सलखन के गठन को लेकर की जाएगी एक आवश्यक बैठक*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकासखंड के सलखन ग्राम पंचायत स्थित सलखन हॉस्टल मैदान में 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को 11:00 बजे से नए एमपैक्स सलखन के गठन हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य प्रवर्तक समिति अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय ने बैठक में बेलछ,
रुदौली,सलखन,केवटा,कुरुहल,रेडियो,मीतापुर ग्राम पंचायत के किसान समयानुसार बैठक में उपस्थित होकर गठन को सफल बनाने की अपील की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles