
*नौगढ़ नायब तहसीलदार की खड़ी गाड़ी को चालक ने मारी टक्कर, *
*नौगढ़ नायब तहसीलदार की खड़ी गाड़ी को चालक ने मारी टक्कर, *
चंदौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो )
तहसील नौगढ़ में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा के पास अपनी सरकारी गाड़ी खड़ी कर गांव में निरीक्षण के लिए चले गए थे। इतने में चकिया से आ रही तेज रफ्तार पिकअप, जिसे शराब के नशे में धुत चालक चला रहा था, खड़ी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का बंपर और बीच का फाटक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गया। यह सौभाग्य ही था कि गाड़ी में उस समय कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
*पुलिस ने पकड़ा भाग रहा चालक*
हादसे की सूचना पर नौगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पिकअप को कब्जे में लेकर जंगल की ओर भाग रहे ड्राइवर को पीछा कर पकड़ लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ है—अक्सर नशे में चालक सड़क पर लोगों की जान खतरे में डालते हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई कागजी खानापूर्ति तक सीमित रहती है।
कुछ दिनों पहले जमसोती में एडिशनल एसपी की गाड़ी को भी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी। इसके बाद भी सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
*ग्रामीणों की प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग*
ग्रामीणों ने मांग की है कि चकिया-नौगढ़ मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए और बार-बार अपराध करने वालों के वाहन जब्त किए जाएं। साथ ही रात में पुलिस गश्त बढ़ाकर इन बेलगाम चालकों पर लगाम लगाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन अभी नहीं जागा तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा जनहानि के साथ सामने आ सकता है।











