व्हाट्सएप वीडियो कॉल से ब्लैकमेल का खेल, पोर्न वीडियो से सेक्सटॉर्शन से गवाही लाखों रुपए।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर एक लड़की से बात करना एक युवक का काफी भारी पड़ गया। व्हाट्सएप वीडियो कॉल के बाद शुरू ब्लैकमेल का खेल। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून/उत्तराखंड
व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर एक लड़की से बात करना एक युवक का काफी भारी पड़ गया। व्हाट्सएप वीडियो कॉल के बाद शुरू ब्लैकमेल का खेल। सेक्सटॉर्शन के इस खेल में पीड़ित व्यक्ति ने लाखों रुपए तक गंवा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अनजान लड़की से वीडियो कॉल पर बात करना देहरादून के एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवती ने बातों में फंसा कर पोर्न वीडियो बना ली, जिसे वायरल करने की धमकी देकर 1.81 लाख रुपया हड़प ली। जब पैसों की दोबारा डिमांड की गई तो इससे तंग आकर व्यक्ति ने रायपुर थाने में केस दर्ज करवा दिया।
पुलिस के अनुसार अधोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि 5 मई को उनको व्हाट्सएप पर एक युवती की वीडियो कॉल आई। कुछ देर बाद युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दी। इसी बीच युवती ने वीडियो बना ली। फोन कटने के बाद युवती ने यह वीडियो उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा और धमकी दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो वायरल कर दिया जाएगा।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन है, जिसने खुद को आईपीएस अफसर बताया। उसने इस वीडियो का हवाला देकर रुपए मांगे, ऐसा न करने पर जेल में डालने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद एक और व्यक्ति ने कॉल की और खुद को यूट्यूब का अवसर बताया। उसने धमकी दी कि यदि रुपया नहीं दीया तो वीडियो यूट्यूब पर डाल दिया जाएगा।
पीड़ित ने घबराकर आरोपियों के अलग-अलग खाते में 1.81 लाख रुपया डाल दिया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी द्वारा पैसा मांग रहे थे। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले पर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्सटॉर्शन को लेकर डीजीपी कर चुके आगाह
सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार लोगों को आगाह कर चुके हैं। हाल ही में अपनी पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ के विमोचन के समय डीजीपी ने कहा था साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर रहे। छात्रों से लेकर बुजुर्गों तक को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे लोगों का मकसद अश्लील वीडियो वायरल करना नहीं, बैल की रकम ऐंठना होता है। लिहाजा तुरंत पुलिस से शिकायत करनी चाहिए।