जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी बी एन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर लगे स्टाल की जानकारी हासिल की तत्पश्चात प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन गांव गांव जाकर लोगों को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी देगी औरइच्छुक अभ्यर्थियों के घर सोलर पैनल स्थापित करेगी। परियोजना अधिकारी यूपी नोएडा शशि कुमार गुप्ता और हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने बताया कि 1 किलोवाट की लागत 65000 होगी जिसमें 45000 रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा 2 किलो वाट की लागत 130000 होगी जिसमें सरकार का अनुदान 90000 होगा 3 किलो वाट से 10 किलो वाट के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाला अनुदान 180000 रुपए होगा श्री पटेल ने बताया कि यह सोलर पैनल स्थापित करने के लिए पैसा नहीं है तो भी₹1 से अनुदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अन्त में जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि सोलर पैनल स्थापित कर बिजली की बचत होगी।इसके लिए शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाय।जिससे लक्ष्य की पूर्ति हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी बी एन सिंह,मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के साथ हनुमत सोलर पैनल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles