नगवां में संचालित हो रहे अवैध विद्यालयों का मामला पहुंचा जिलाधिकारी दरबार।

नगवां में संचालित हो रहे अवैध विद्यालयों का मामला पहुंचा जिलाधिकारी दरबार।
ग्रा प ए के सदर तहसील अध्यक्ष के अगुवाई में एडीएम न्यायिक को सौंपा गया पत्र।
खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को मिल रही धमकी ।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
जनपद के शिक्षा क्षेत्र नगवां में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अमर उजाला खलियारी के पत्रकार विजय शंकर पांडेय को खबर प्रकाशित करने के बाद मिल रही धमकी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के अगुवाई में पत्रकारों ने एडीएम न्यायिक रमेश चंद यादव को पत्र सौंपा और अवैध स्कूल संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र नगवां में साशन के आदेशों को दर किनार करते हुए आधा दर्जन से अधिक अवैध विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिससे अति पिछड़ा ब्लॉक के छात्र छात्राओं का आर्थिक शोषण स्कूल संचालकों द्वारा किया जा रहा है जिसकी खबर कुछ पत्रकारों ने अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी नगवां द्वारा संज्ञान लेते हुए चिन्हित अवैध विद्यालयों को लगातार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसके बाद अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया और संचालकों ने अधिकारियों के ऊपर राजनैतिक दबाव बनाना शुरू किया जिसके बाद अमर उजाला खलियारी के पत्रकार विजय शंकर पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले से अवगत कराने का प्रयास किया और विभाग द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायतों का झूठी आख्या लगाने को लेकर पूछा गया तो मामले को दबाने के उल्टा प्रेशर दिया जाने लगा

इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सोनभद्र को दी गई जिसके बाद आज मंगलवार को सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के साथ पत्रकारों ने एडीएम न्यायिक रमेश चंद यादव को पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांचकर कार्रवाई की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles